जकार्ता, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) जकार्ता से पेंगकल पिनांग जा रहा डोनेशिया का लॉयन एयर विमान जेटी-610 आज उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ने जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान सुमात्रा के पिंगकल पिनॉन्ग जा रहा था। टेक ऑफ के 13 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया था। गौरतलब है कि संपर्क टूटने से पहले पायलट ने प्लेन की वापसी का सिग्नल दिया था। राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने विमान क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जावा समुद्र तट के पास विमान के टुकड़े नजर आए हैं। लॉयन एयर बोइंग 737 यात्री विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों को मिलाकर कुल 188 लोग सवार थे। वहीं विमान में कई क्रू मेंबर भी सवार थे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है या कुछ लोग सुरक्षित हैं।
No comments found. Be a first comment here!