त्रिपोली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबिया की सरकार का कहना है कि त्रिपोली के पास हुए संघर्ष में 32 लोग मारे गए है जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले दो घंटे के लिए युद्ध विराम की अपील की ताकि घायलों और हताहतों को बाहर निकाला जा सके लेकिन संघर्ष जारी रहा। एक खबर के अनुसार, त्रिपोली को अपने कब्जे में लेने के मकसद से जनरल खलीफा हफ्तार की अगुवाई में विद्रोही सेनाएं पूर्व से आगे बढ़ी हैं। वहीं प्रधानमंत्री फायेज अल-सेराज ने उनपर तख्तापलट का प्रयास करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कि विद्रोहियों को सुरक्षा बलों का सामना करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!