प्योंगयांग, 28 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट का कई देश जहाँ सामना कर रहे है, वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु हथियारों की ओर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि परमाणु प्रतिरोध राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थायी गारंटी होंगे।
किम जोंग उन ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोरियाई युद्ध के समय से ही देश अपने शत्रुओं से भीषण लड़ाई लड़ रहा है। यही नहीं साम्राज्यवादियों का दबाव भी काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा हमारे युद्ध से आत्मरक्षा के प्रभावी और विश्सनीय प्रतिरोध को धन्यवाद कहें कि अब इस धरती पर कोई युद्ध नहीं होगा। और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और भविष्य की दृढ़तापूर्वक स्थायी गारंटी होगी। गौरतलब है उत्तर कोरिया के पास 30 से 40 परमाणु बम हैं और वह लगातार इसे बना रहा है।