वाशिंगटन, 7 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी के दुनिया के कई देशों में दिख रहे असर का भारत में हालात ज्यादा अस्थिर है। वहीं इस मुश्किल वक्त में भारत की मदद कर रहे अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना से हो रही मौतों पर दुख जताया है।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बीते शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने कोविड वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। मौजूदा वक्त में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक कोविड मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, N95 मास्क और कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं। हम और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है, क्योंकि जब अमेरिका में महामारी का कहर जारी था, तो भारत की ओर से काफी ज्यादा सहायता आई थी।
गौरतलब है भारत में मौजूदा वक्त में रोजाना का आंकड़ा 4 लाख के करीब रहता है, जिस वजह से स्वस्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।