नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) इजराइल में संसद भंग होने से देश में दो साल के अंदर चौथी बार चुनाव होने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
इजराइल में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी और रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज ने बेंजामिन नेतन्याहू पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश के लिए बेहतर यही होगा कि एक बार फिर से आम चुनाव कराए जाएं।
गौरतलब है दरअसल कोरोना काल के बीच संसद में बजट पारित करने में विफल रही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं बजट पारित करने में विफल होने के बाद मंगलवार को इजराइल की संसद को भंग कर दिया गया। जिसके बाद आम चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। संसद में विपक्ष द्वारा सदन में प्रस्ताव लाया गया था जिसके पक्ष में 61 वोट पड़े थे जबकि 51 मतों ने प्रस्ताव का विरोध किया था।