जेरूसलम, 22 दिसंबर (वीएनआई)| इजरायल ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को रद्द करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह प्रस्ताव पारित हो गया। इस प्रस्ताव के समर्थन में 128 देशों ने मतदान किया जबकि नौ देश इसके खिलाफ रहे। वहीं मतदान के दौरान 35 देश गैरहाजिर रहे।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इजरालय संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खारिज करता है। बयान में कहा गया कि जिन देशों ने इस प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया है, वह उनसे खुश हैं। नोटिस के मुताबिक, जेरूसलम के मुद्दे पर इजरायल का पक्ष लेने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी है। उन देशों का भी शुक्रियाअदा करता है, जिन्होंने इजरायल के पक्ष में वोट किया और सच्चाई का साथ दिया। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के इसी तरह के एक प्रस्ताव पर सोमवार को अमेरिका ने वीटो कर दिया था लेकिन महासभा में वीटो का अधिकार नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!