बगदाद, 25 मई (वीएनआई)| ईरान सरकार ने 12 मई को हुए संसदीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई।
प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के नेतृत्व में इराकी मंत्रियों की परिषद ने इराक चुनवा में पहली बार उपयोग में लाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की वैधता पर शीर्ष न्यायिक एवं इंटेलिजेंस अधिकारियों और निर्वाचन आयोग की सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की। कैबिनेट ने इन आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की। गौरतलब है कि कुर्दिस्तान और विवादित क्षेत्रों में कई इराकी दलों ने चुनाव में धांधली की शिकायत दर्ज कराई है।
No comments found. Be a first comment here!