नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) ब्रिटेन की सरकार में हाल ही में स्तीफा देने वाली भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को ऋषि सुनक सरकार में फिर से गृह मंत्री बनाया गया है।
गौरतलब है पिछले हफ्ते ब्रिटेन में लिज ट्रस सरकार पर संकट गहराने के साथ ही उनके वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब ब्रिटेन की नई कैबिनेट में सुएला ब्रेवरमैन को फिर जगह मिली और उन्हें दूसरी बार गृहमंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
No comments found. Be a first comment here!