नई दिल्ली/न्यूयॉर्क, 14 जनवरी (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन के ट्विटर अकाउंट को हैक कर दिया गया था. लेकिन, अब उनका ट्विटर अकाउंट के ठीक कर दिया गया है.
सैयद अकबरुद्दीन ने अपने अकाउंट के वापस टीक हो जाने पर खुशी जताई और ट्वीट किया, मैं वापस आ गया हूं,मेरे अकाउंट ्को हेक कर के मुझे पीछे नही किया जा सकता है.ट्विटर इंडिया और उन लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मदद की.
हैकरों ने उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश भी लिख दिया था, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि यह हैकिंग तुर्की के हैकरों ने की है. लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक, हैकरों ने उनके अकाउंट को हैक करके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के झंडे और राष्ट्रपति ममनून हुसैन की तस्वीर लगा दी थी. यही नहीं हैकरों ने वेरिफाइड अकाउंट को दर्शाने वाला नीला निशान भी गायब कर दिया था. लेकिन बाद में हैकरों ने ये तस्वीरें और तुर्की भाषा में किए गए ट्वीट को हटा दिया. जिसके कारण हैकिंग का शक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों पर भी जताया जा रहा है.
No comments found. Be a first comment here!