इस्लामाबाद, 30 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अन्य देशों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने देश की सीमा के इस्तेमाल की इजाजत देना पाकिस्तान के हित में नहीं है।
इमरान खान ने बीते गुरुवार को कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच शांति लाने के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इमरान खान की यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक दिन पहले दिए गए बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियां बंद नहीं होतीं तब तक पाकिस्तान के साथ वार्ता की संभावना नहीं है। वहीं इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए कहा कि हालांकि शांति के प्रयास एकतरफा नहीं हो सकते है और भारत में आम चुनाव हो जाने तक पाकिस्तान उसके जवाब का इंतजार करेगा।
No comments found. Be a first comment here!