इस्लामाबाद, 02 जुलाई, (वीएनआई) क्रिकेट कप्तान से देश की राजनीती में कप्तान बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो मित्र राष्ट्रों की मदद से अपनी रिहाई कराने का प्रयास किया।
इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए दोनों देश के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि उन्होंने मुझे केवल संदेश दिया, शरीफ की रिहाई के लिए दबाव नहीं बनाया। इमरान ने कहा, उन्होंने मुझे कहा कि हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे। खान ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराए गए लोगों को तब तक बाहर नहीं जाने दिया जाएगा जब तक कि वह चोरी किय गया धन लौटा नहीं देते। इस दौरान उनके साथ वित्त सलाहकार हाफीज शेख और फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष शब्बार जैदी मौजूद थे। गौरतलब है भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद नवाज शरीफ 24 दिसंबर 2018 से लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद हैं।
No comments found. Be a first comment here!