पेरिस, 2 फरवरी (वीएनआई)| फ्रांस ने अपने नागरिकों विशेष रूप से पत्रकारों को सुरक्षा कारणों की वजह से अफगानिस्तान जाने से बचने की सलाह दी है। अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने काबुल सहित पूरे अफगान क्षेत्र को 'रेज जोन' में रखा है और गुरुवार को फ्रांसीसी जनता से कहा कि वह अफगानिस्तान जाने से परहेज करें। मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति की वजह से वहां काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। अफगानिस्तान में लगातार हो रहे घातक हमलों की वजह से हिंसा बढ़ी है।
No comments found. Be a first comment here!