जकार्ता, 25 मई, (वीएनआई) इंडोनेशिया दक्षिणी हिस्से में माउंट अगुंग ज्वालामुखी के सक्रिय होने के कारण राख में फैल गया जिसके कारण बाली हवाई अड्डा ने विमान परिचालन पर रोक लगा दिया।
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी शुक्रवार रात में सक्रिय हुआ। ज्वालामुखी के सक्रिय होने के साढ़े चार मिनट तक लावा और गरम चट्टान निकलते रहे। यह क्रेटर से लगभग 3 किलोमीटर दूर तक फैल गया। नौ गांवों में काफी राख गिरा। हालांकि एजेंसी ने कहा कि उसने ज्वालामुखी के लिए अलर्ट का स्तर नहीं बढ़ाया है और इसका वर्जन क्षेत्र क्रेटर के चारों ओर चार किलोमीटर का है।
वहीं हवाई परिवहन महानिदेशालय ने कहा कि बाली के चार उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और ज्वालामुखी की राख के कारण पांच उड़ानों को रद्द किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!