ढाका, 16 अक्टूबर (वीएनआई)| म्यांमार से लगी बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल की खाड़ी में रोहिंग्या समुदाय के लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में दर्जनों लोगों के लापता होने की खबर है। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 5,37,000 हो गई है।
यह संकट 25 अगस्त को शुरू हुआ था, जब रोहिंग्या मुस्लिमों से जुड़े एक विद्रोही समूह ने राखिने राज्य में पुलिस और सैन्य चौकियों पर सिलसिलेवार हमले किए। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप म्यांमार की सेना द्वारा बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के कारण बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों का पलायन हुआ।
No comments found. Be a first comment here!