नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी दौरे पर पहुँचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात करने के सम्बन्ध में विदेशी पत्रकार के सवाल के जवाब में पत्रकार की बोलती बंद कर दी।
टू प्लस टू मंत्रियों के साथ अमेरिका में बैठक के बाद जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भारत द्वारा रूस से ईंधन के आयात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस पूरे विवाद में चाहते हैं कि हिंसा रुके और इसे रोकने की दिशा में हर संभव मदद करने के लिए हम तैयार हैं। जहां तक ईंधन के आयात की बात है तो हां हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल का आयात कर रहे हैं, लेकिन आपका ध्यान इस तरफ होने की बजाए यूरोप पर होना चाहिए। हम जितना ईंधन एक महीने में रूस से आयात कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा यूरोप हर रोज रूस से तेल आयात कर रहा है।
गौरतलब है रूस-यूक्रेन में जारी विवाद के बीच रूस से भारत तेल का आयात कर रहा है, जिसको लेकर पश्चिमी देश और वहां का मीडिया लगातार भारत पर निशाना साध रहा है। वहीं पत्रकारों को दिए जवाब को लेकर विपक्षी दल के नेता भी विदेश मंत्री की तारीफ कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!