नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) अफगानिस्तान में बिगड़े राजनीतिक हालात को लेकर आज भारत सरकार की ओर से आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीयों की पूर्ण निकासी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी और विदेश मंत्री ने सभी की बात का जवाब देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हालात बहुत ही नाजुक थे और भारत की प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने की थी। विदेश मंत्री ने बैठक में नेताओं को बताया कि तालिबान के राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद केंद्र सरकार वहां पर फंसे हुए सभी भारतीयों को वहां से निकालने के लिए सब कुछ कर रही है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद मीडिया में कहा कि बैठक में राष्ट्रीय एकजुटता दिखाई दी। जयशंकर ने आगे कहा कि ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत भारत ने काबुल से लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए अब तक छह फ्लाइट चलाई हैं। उन्होंने कहा हालांकि अभी भी कई सारे भारतीयों को अफगानिस्तान से निकाला जाना बाकी है क्योंकि बहुत सारे लोग उड़ान के समय तक वहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा हम सभी को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने बहुत सारे अफगान लोगों को भी निकाला है।
No comments found. Be a first comment here!