इस्लामाबाद, 2 जनवरी (वीएनआई) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक अर्द्धसैनिक प्रशिक्षण शिविर पर आतंकवादियों के हमले में बीते मंगलवार को चार आतंकवादी मारे गये। वहीं इस हमले में चार सैनिकों की भी मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि चार आतंकवादियों ने प्रांत के लोरलई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर के प्रशिक्षण केन्द्र में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को निशाना नहीं बना पाने के कारण आतंकवादियों ने गोलीबारी की और जांच चौकी के निकट परिसर में घुस गये। इस अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि हमले में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गये है और दो अन्य घायल हो गये। वहीं अभीतक हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
No comments found. Be a first comment here!