तेहरान, 21 दिसंबर (वीएनआई)| ईरान के तेहरान प्रांत में बीते बुधवार को 5.2 रिक्टर पैमाने पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तेहरान से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में सात किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप के झटके अल्बोरज, काजविन, घिलान और कूम प्रांतों में भी महसूस किए गए। तेहरान प्रांत के कुछ कस्बों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और संचार एवं इंटरनेट सेवा भी बाधित रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, आपात टीमों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया गया है। तेहरान और इसके आसपास के कस्बों में लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए। रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान के अख्तर अबाद गांव में भूकंप से एक शख्स घायल हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!