जकार्ता, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) भूकंप और सुनामी की मार झेल रहे इंडोनेशिया के सुंबा द्वीप में आज एक बार फिर 5.9 रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फ़िलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है बीते शनिवार को सुलावेसी द्वीप में आए जबर्दस्त भूकंप और फिर उसके बाद आई सुनामी के कारण देश में जबर्दस्त तबाही मची है और अबतक 844 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं अमेरिकी भूकंप एजेंसी के अनुसार भूकंप इंडोनेशिया के दक्षिणी तटीय द्वीप सुंबा में सतह के दस किलोमीटर नीचे था। इस द्वीप की आबादी करीब साढ़े सात लाख है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 7.5 रिक्टर पैमाने पर तेज भूकंप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देश की आपदा एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि दवाइयों की कमी के कारण इंडोनेशिया ने विदेशों से मदद मांगी है।
No comments found. Be a first comment here!