नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिका में आज मनाये जा रहे 244वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरीकी नागरिकों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे सेलिब्रेट करते हैं।
इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टि्वटर पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा, शुक्रिया मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है।
गौरतलब है अमेरिकी में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम 1765 से 1783 तक चला, जिसके बाद 4 जुलाई 1776 को संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्रता की घोषणा हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!