वॉशिंगटन, 19 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की वजह बताते हुए कहा कि सुलेमानी को कितना बर्दाश्त करता।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के टॉप जनरल हमले से पहले अमेरिका के बारे में बड़ी खराब बातें कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें मारने का आदेश देना पड़ा। उन्होंने कहा हम उन्हें और कितना बर्दाश्त करते? ट्रंप ने आगे कहा कि हमें सैन्य अधिकारी बता रहे थे कि सुलेमानी और अन्य साथ हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा, 'सर, उनके पास 2 मिनट 11 सेकंड हैं। कोई भावना नहीं। 2 मिनट 11 सेकंड की जिंदगी बची है, सर। वे कार में हैं, वे हथियारों से लैस वाहन में हैं। सर, उनकी करीब 1 मिनट की जिंदगी बची है। 30 सेकंड, दस, 9, 8...' ट्रंप ने कहा और अचानक बड़ाम। गौरतलब है ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड के कुद्स फोर्स के कमांडर को अमेरिका ने 3 जनवरी ड्रोन हमले में मारा था जब वह अपने काफिले के साथ बगदाद में थे।
No comments found. Be a first comment here!