नई दिल्ली 4 अक्टूबर, (वीएनआई) जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल आज से तीन दिन के दौरे पर भारत आ रही हैं. वे 4 से 6 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर रहेंगी, जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ जर्मन कैबिनेट के कई महत्वपूर्ण मंत्री और उद्योगपतियों का एक बड़ा दल भी भारत की यात्रा पर होगा.
अंगेला मेर्कल 5 अक्टूबर, सोमवार को नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगी और एक व्यापारिक मंच में भाग लेने के लिए 6 अक्तूबर को बंगलौर जाएंगी। उल्लेखनीय है कि भारत और जर्मनी के बीच सालाना करीब 16 अरब यूरो का साझा कारोबार होता है. दोनों पक्षों का मानना है कि इसे बढ़ाने की बहुत सी संभावनाएं है, दोनों नेता आपसी व्यापार और दक्षिण एशिया में सुरक्षा की स्थिति सहित द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी वार्ता करेंगे
बता्या जाता है कि उनकी यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ की ऐसी वार्ता की बहाली भी हो सकती है, गौरतलब है कि भारत ने अगस्त की शुरुआत में मुक्त व्यापार और निवेश पर यूरोपीय संघ के साथ वार्ता स्थगित कर दी थी क्योंकि यूरोपीय संघ ने अपने वहाँ भारतीय दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
मर्केल इससे पहले 2011 में भारत आईं थीं.