नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के पहले गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबधित किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने ने कहा कि भारत की पूरे विश्व में इस बात के लिए तारीफ की जाती है कि यहां लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और यहूदी साथ-साथ प्रार्थना करते हैं। भारत की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। अमेरिका भारत को प्यार करता है, भारत की इज्जत करता है और अमेरिका हमेशा भारत का ईमानदार और निष्ठावान दोस्त रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि 3 बिलियन डॉलर से अधिक के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे। जिनमें मिलिट्री हेलीकॉप्टर और भारतीय सुरक्षाबलों के लिए अन्य चीजों शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि आज आईएसआईएस का सफाया हो गया है। भारत और अमेरिका आतंकियों को रोकने में जुटे हुए हैं। हर देश को हक है कि वह अपनी सरहदों को सुरक्षित रखे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत आतंकवादियों को रोकने और उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी सरकार पाकिस्तान के साथ सकारात्मक रूप से काम कर रही है ताकि पाकिस्तानी सीमा पर काम करने वाले आतंकवादी संगठनों पर नकेल कसी जा सके। वहीं दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मिलेनिया, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी आए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे, इसके बाद वह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम आए।
No comments found. Be a first comment here!