न्यू यॉर्क, 22 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने प्रचार अभियान के दौरान दो महिलाओं को डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके कथित प्रेम-संबंधों को गुप्त रखने के एवज में पैसे देने की बात स्वीकार की है।
गौरतलब है कल ही एक अन्य अदालत ने ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रमुख पॉल मैनफोर्ट को वित्तीय अपराध के आठ मामलों में दोषी करार दिया है। न्यू यॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में 51 वर्षीय कोहेन ने कर चोरी, संघीय बैंक से झूठ बोलने और वित्तीय उल्लंघन के मामले में अपना दोष स्वीकार किया।
वहीं कोहेन ने अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज विलियम पॉले के समक्ष सबसे बड़ा खुलासा किया वह था कि 2016 में उन्होंने ने दो महिलाओं को 2,80,000 डॉलर का भुगतान किया था ताकि वे अपना मुंह बंद रखें। दोनों महिलाएं राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार के साथ अपने कथित प्रेम-संबंधों को लेकर सार्वजनिक बयान देने पर विचार कर रही थीं, उन्हें ऐसा करने से रोक कर कोहेन ने चुनाव को प्रभावित किया। इस मामले में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप हैं। कोहेन को इस संबंध में 12 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!