जेनेवा, 10 जुलाई, (वीएनआई) सोशल नेटवर्क ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता हैं जबकि पोप फ्रांसिस दूसरे स्थान पर और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी तीसरे स्थान पर हैं।
संचार कंपनी बुरसान कोह्न ऐंड वुल्फके एक अध्ययन के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई। बीसीडब्ल्यू के ताजा अध्ययन ‘ट्विप्लोमेसी’ के अनुसार, ट्रंप के ट्विटर हैंडल @realDonaldTrump को पांच करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पोप के फॉलोअर्स की संख्या ट्रंप से 45 लाख कम है जबकि मोदी के फॉलोअर्स की संख्या उनसे एक करोड़ कम है।
अध्ययन के अनुसार, अपने फॉलोअरों के साथ संपर्क - लाइक और रीट्वीट-के मामले में तो ट्रंप दूसरों से बहुत आगे हैं। पिछले 12 महीने के दौरान अपने फॉलोअरों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के तकरीबन 26 करोड़ 45 लाख संपर्क हुए। इस मायने में मोदी दूसरे स्थान पर रहे जबकि पोप तीसरे स्थान पर। गौरतलब है ट्रंप का संपर्क मोदी की तुलना में पांच गुना ज्यादा और पोप की तुलना में 12 गुना ज्यादा रहा।
No comments found. Be a first comment here!