मियामी, 25 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। डोन्लड ट्रंप ने आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से निपटने की प्रतिबद्धता जताई। गौरतलब है कि इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हो गए।
ट्रंप ने ट्वीट कर मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में निर्दोष और बेबस नमाजियों पर हुए इस हमले को भयावह और कायराना आतंकवादी हमला बताया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "यह विश्व आतंकवाद को सहन नहीं कर सकता। हमें उन्हें सैन्य रूप से पराजित करना चाहिए और उनकी इस चरमपंथी विचारधारा के वजूद को खत्म करना चाहिए।"
No comments found. Be a first comment here!