वाशिंगटन, 7 जून (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के सुल्तान के साथ फोन पर बात कर आतंकवादी संगठनों का वित्तपोषण करने और खाड़ी क्षेत्र में एकता बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर सात खाड़ी देशों द्वारा कतर से राजनयिक संबंध तोड़े जाने के बाद चर्चा हुई।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण को रोकने और क्षेत्र में किसी भी देश द्वारा चरमपंथ को बढ़ावा देने के चुनिंदा लक्ष्यों पर चर्चा हुई। बयान के मुताबिक, ट्रंप ने रेखांकित किया कि आतंकवाद को हराने और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एकजुट खाड़ी सहयोग परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है। अरब देशों के सहयोग परिषद में कतर, बहरीन, कुवैत, ओमाान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब, यूएई, मिस्र और बहरीन ने सोमवार को कतर से राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया था और कतर के साथ सीमाएं बंद करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही समुद्री एवं वायु संपर्क भी रद्द कर दिए गए थे। इसके बाद मालदीव और यमन में संघर्षो में सऊदी अरब के सहयोगी देशों सहित लीबिया ने भीब कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। उन्होंने तमिम बिन हमाद अल थानी के नेतृत्व में कतर सरकार पर आतंकवादी संगठनों को सहयोग देने का आरोप लगाया। कतर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए इनहें अनुचित बताया। कतर ने आश्वासन देते हुए कहा कि देश आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ता रहेगा।