संयुक्त राष्ट्र, 22 जून (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र पुलिस प्रमुखों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के पुलिस प्रमुखों ने मुलाकात की। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत मिशनों में पुलिस की तैनाती के विजन को लेकर चर्चा की जाएगी।
इस शिखर सम्मेलन में शांति और सुरक्षा के समक्ष खतरों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रीय पुलिसिंग के प्रयासों को मजबूत करने पर चर्चा हो सकती है।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पुलिस बल की सराहना की।उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, लाइबेरिया, सिएरा लियोन और टमोर-लेस्टे जैसे स्थानों पर पुलिसकर्मी ने शांति और स्थिरता लाने में अहम योगदान दिया है।
No comments found. Be a first comment here!