नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी टकराव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से टेलीफोन पर बात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार दोनों देश के रक्षा मंत्रियो के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोलपर जारी तनावपूर्ण हालातों पर चर्चा हो सकती है। वहीँ इस टकराव को खत्म करने के लिए आज फिर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर वार्ता होगी। गौरतलब है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते सोमवार के सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की थी। जिसमे नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!