लंदन, 13 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,612 हो गई।
गौरतलब है ब्रिटेन में तेज होती मौत की रफ्तार से अस्पतालों के पास शव को रखने के लिए बॉडी बैग तक नहीं बचे हैं। उन्हें बेड शीट में ही लपेटकर रखा जा रहा है। जिससे बाकी लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि यह आलम केवल एक अस्पताल का नहीं है, बल्कि बहुत से अस्पताल ऐसे हैं जहां यह समस्या है कि उनके पास बॉडी बैग तक खत्म हो गए हैं।
गौरतलब है बीते रविवार को 24 घंटे में 737 लोगों की मौत हो गई जो पिछले दो दिनों में होने वाली मौतों से कम रहा। इससे पहले दोनों दिन 1000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई थीं। वहीं देश में अब तक 344 लोग ही ठीक हो सके हैं।
No comments found. Be a first comment here!