नई दिल्ली, 26 अप्रैल, (वीएनआई) चीन ने भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच ही अगले अनौपचारिक सम्मेलन ऐलान कर दिया है। इस सम्मलेन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर में भारत आ सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार यह सम्मेलन भी वुहान जैसा ही होगा और इस बार इसका आयोजन भारत में होगा। सम्मेलन का मकसद अप्रैल 2018 में वुहान में हुई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात को आगे बढ़ाना होगा। साथ ही अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच आए मतभेदों को दूर करने की एक कोशिश भी की जाएगी। भारत और चीन के बीच कई ऐसे मुद्दे हैं जो टकराव की वजह बनते जा रहे हैं, खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश और बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (सबसे अहम हो गए हैं।
गौरतलब है भारत की ओर से सम्मेलन के आयोजन के लिए नवंबर माह का सुझाव दिया गया है। अक्टूबर में इस सम्मेलन को आयोजित करने पर रजामंदी बनी है। वहीं बीजिंग का मानना है कि सम्मेलन का आयोजन इस प्रकार से हो कि इस बार दोनों देशों के बीच मुलाकात एक मील का पत्थर साबित हो। साथ ही वुहान सम्मेलन में जो मौके दोनों देशों को मिले थे, वे भी कमजोर नहीं पड़ने चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!