वाशिंगटन 20 जनवरी (वीएनआई) सारा पेलिन जो की अमरीकी राज्य अलास्का की पूर्व गवर्नर रह चुकी है, उन्होंने साल 2016में होने वाले चुनावो के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. गौरतलब है की वर्ष 2008 में पेलिन रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदार जॉन मैकेन की सहयोगी के तौर पर उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदार थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई लेकिन इसके बावजूद उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते थे और वो अक्सर सुर्खियों में रहती थीं.
माना जा रहा है कि वो मंगलवार को आयोवा में होने वाली ट्रंप की रैली में शामिल हो सकती हैंट्रंप की प्रचार मुहिम की तरफ से जारी बयान में सारा पेलिन ने कहा, "अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर मुझे गर्व है."
पेशे से कारोबारी और अरबपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे चल रहे है और अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्ख़ियो में बने रहते है , कुछ समय पूर्व उन्होंने अमेरिका में मुसलमानों को अस्थायी रूप से आने से रोकने का बयान दिया था और वे अभी भी अपने विवादास्पद बयान पर कायम हैं।