रोहित का शतक, कुलदीप की हैट्रिक, भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराया

By Shobhna Jain | Posted on 18th Dec 2019 | खेल
altimg

विशाखापत्तनम, 18 दिसंबर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच भारत ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी के साथ कुलदीप यादव की हैटट्रिक की बदौलत 107 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। वहीं सीरीज का निर्णायक मैच कटक में खेला जाएगा। 

388 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में विंडीज ने शानदार शुरुआत की थी। लेकिन शमी और कुदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत विंडीज 43.3 ओवर में 280 रन बनाकर ढेर हो गई।  वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस 30 रन अपना पहला विकेट दिया। इसके बाद शे होप और निकोलस पूरन ने विंडीज की लड़खड़ाती पारी को सहारा देते हुए चौथे विकेट के लिए शानदार 106 रन जोड़े। पूरन ने 47 बॉल में 6 चौके और 6 छक्के शानदार 75 रन बनाये। वहीं कुलदीप यादव ने पारी के 33वें ओवर में पूरन को कप्तान विराट कोहली के हाथ में कैच आउट और उन्होंने अगली दो गेंदों पर भी जेसन होल्डर को 11 रन और अल्जारी जोसफ को शून्य पर शिकार बनाकर करियर की अपनी दूसरी हैटट्रिक पूरी कर भारत की जीत भी सुनिश्चित कर दी। भारत की तरफ से शमी और कुलदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उत्तरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आज 387/5 रन बनाए। इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंदौर में दिसंबर 2011 में 418/5 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। भारत के लिए रोहित ने 138 गेंद में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली और केएल राहुल ने 102 रन की शतरकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। इसके आलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 3 चौके, 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाये और ऋषभ पंत ने 16 गेंद में 3 चौके, 4 छक्के की मदद से 39 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से कॉट्रेल ने दो विकेट लिए, जबकि पॉल, जोसेफ और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया।

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 3rd Nov 2020

आज का दिन
Posted on 10th Oct 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india