तेल अवीव, 21 मई, (वीएनआई) इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद आखिरकार गुरुवार को दोनों देशो ने संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बीते गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि सुरक्षा कैबिनेट की देर रात तक चली बैठक के उनके देश ने मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। वहीं हमास की तरफ से भी बयान आया कि वो संघर्ष विराम के लिए तैयार हैं और इस डील को स्वीकार करते हैं। गौरतलब है दोनों देशो के बीच हुए संघर्ष में गाजा पट्टी में भयानक विनाश हुआ और इजराइल में भी बड़ी संख्या में लोग मारे गए।