नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) लद्दाख में बीते सोमवार की रात गल्वान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ब्रिटिश उच्चायोग ने मामले को बातचीत से हल करने के लिए कहा है।
ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर हुई हिंसक झड़प पर कहा है कि इस तरह की चीजें डराने वाली है। उन्होंने कहा हम भारत और चीन को सीमा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत से हल निकालने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हिंसा किसी के हित में नहीं है।
गौरतलब है इस हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गये। वहीं चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!