इस्तांबुल, 27 अप्रैल (वीएनआई)। इस्तांबुल में एक बस में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बुधवार को इस्तांबुल के पेंडिक जिले में हुआ। यह बस साबिहा गोकेसेन हवाईअड्डे की ओर जा रही थी।
एजेंसी के मुताबिक, घायलों में विश्वविद्यालय के छात्र भी हैं। यह बस एक निजी विश्विद्यालय की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस्तांबुल में पिछले साल कई आतंकवादी हमले हुए हैं।