काबुल, 07 मार्च, (वीएनआई) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीते शुक्रवार को एक कार्यक्रम में गोलीबारी में कम से कम 32 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार 2 हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया। बताया जा रहा इस कार्यक्रम में शामिल बहुत से लोग शिया थे क्योंकि यह कार्यक्रम अफगानिस्तान के हाजरा नेता अब्दुल अली माजरी की याद में आयोजित किया गया था जिनकी 1995 में हत्या कर दी गई थी। वहीँ आईएसईएस से जुड़े एक ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन ने अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक शियाओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रखी है। वहीँ यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच एक अहम समझौता हुआ है, हालाँकि तालिबान ने इस हमले में हाथ होने से इनकार किया।
No comments found. Be a first comment here!