वॉशिंगटन,9 जुलाई (वीएनआई) अमरीका मे डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी शहर डलास में हुई गोलीबारी की घटना के बाद सभी वर्गो मे एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि श्वेत लोगों को अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों की यह भावना समझनी चाहिए कि लगातार डर और चिंता की भावना में जीने पर कैसा महसूस होता है.
क्लिंटन ने कल एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘श्वेत लोगों को समझना चाहिए कि अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों को तब कैसा लगता होगा जब उन पर ठप्पा लगा दिया जाता है या जब उन्हें इस बात की चिंता बनी रहती है कि उनके बच्चे खेलने बाहर जाऐंगे या डेट पर जाएंगे या ड्राइव पर जाऐंगे तो उनके साथ कैसा सलूक होगा . इसी बीच डलास में हुई घातक गोलीबारी के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा यूरोप की अपनी यात्रा से एक दिन पूर्व लौंटेंगे और अगले सप्ताह शहर का दौरा करेंगे. इस गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति निर्धारित समय से एक दिन पहले रविवार रात को वाशिंगटन लौटेंगे. राष्ट्रपति अब (स्पेन स्थित) सविल नहीं जाएंगे.
डलास में गोलीबारी की घटना के बारे में क्लिंटन ने कहा, ‘‘हमें अपने पुलिस अधिकारियों की परेशानियों को समझना चाहिए जो हर रोज सुबह अपने इस खतरनाक काम पर निकल जाते हैं. जैसा कि डलास में हुआ जब पुलिस को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान अचानक हुई गोलीबारी का सामना करना पडा.'' लुसियाना और मिनेसोटा में इस हफ्ते पुलिस गोलीबारी में अश्वेत व्यक्ति की मौत की घटना के बाद क्लिंटन ने राष्ट्रीय बहस की मांग की.
उन्होंने उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कल पेनसिल्वेनिया में होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी. रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप ने भी फ्लोरिडा के मियामी में होने वाला अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया. क्लिंटन ने कहा, ‘‘इससे देश बंट गया है. हम सभी को सचेत हो जाना चाहिए. हम इस तरह तो नहीं जीना चाहेंगे. हम नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी अमेरिकी खौफ में जिए. हम नहीं चाहते कि पुलिस डर कर रहे. अगर हमें इसे खत्म करना है तो हमें एकजुट होकर काम करना होगा.
श्री ओबामा के प्रवक्ता ने उ कहा, ‘‘राष्ट्रपति हमारे पुलिस अधिकारियों एवं समुदायों को समर्थन देने के लिए लोगों को साथ लाने और हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली में मौजूद नस्ली भेदभाव से निपटने के लिए नीति संबंधी विचारों पर चर्चा करके साझा आधार तलाशने के लिए सप्ताह के बाद में व्हाइट हाउस में कामडलास में हुई घातक गोलीबारी के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा यूरोप की अपनी यात्रा से एक दिन पूर्व लौंटेंगे और अगले सप्ताह शहर का दौरा करेंगे. इस गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति निर्धारित समय से एक दिन पहले रविवार रात को वाशिंगटन लौटेंगे. राष्ट्रपति अब (स्पेन स्थित) सविल नहीं जाएंगे.'' अर्नेस्ट ने ओबामा की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा करना जारी रखेंगे.''
ओबामा ब्रेक्जिट के बाद शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस समय पोलैंड के वारसॉ में हैं.वी एन आई