संयुक्त राष्ट्र, 10 दिसम्बर (वीएनआई)। संयुक्त राष्ट्र के मनोनीत नये महासचिव एंतोनियो गुतेरेस संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की विशेष बैठक में 12 दिसंबर को अपने पद की शपथ लेंगे। यूएनजीए अध्यक्ष के प्रवक्ता डैन थॉमस ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में निवर्तमान महासचिव बान की-मून का आभार व्यक्त किया जाएगा।
यह बैठक 12 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में होगी। यूएनजीए ने 13 अक्टूबर को पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र का नौवां महासचिव नामित किया था। वह इस साल के अंत में मौजूदा महासचिव बान की-मून की जगह लेने जा रहे हैं।गुतेरेस का पांच वर्षीय कार्यकाल एक जनवरी 2017 को शुरू होगा और 31 दिसंबर 2021 को समाप्त होगा।