काबुल, 16 जून (वीएनआई)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद पर बीते गुरुवार रात दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें चार लोगों की मौत और सात घायल हो गए।
एक समाचार एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी नजीब दानिश के हवाले से बताया, दो आत्मघाती हमलावरों ने पश्चिमी काबुल के अल-जहरा मस्जिद पर हमला करने की कोशिश की लेकिन इमारत की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को पहचान लिया और उन्हें मंसूबों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गोली चलाते ही हमलावर इमारत के रसोईघर की ओर भागे। उन्होंने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया, जिससे एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई।
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी और चार नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को जिले के पुलिस अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच शुरू हो गई है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।