बगदाद, 2 मई (आईएएनएस)| इराक के सलाहुद्दीन प्रांत के एक कस्बे के तीन घरों पर अज्ञात बंदूकधारियोंने हमला कर दिया जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए और चार घायल हो गए।
सलाहुद्दीन की प्रांतीय पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अल-जुबौरी ने कहा कि यह हमला मंगलवार की शाम को हुआ। मशीन गनों से लैस बंदूकधारियों ने राजधानी बगदाद से करीब 60 किलोमीटर दूर दुजैल कस्बे के दक्षिण में स्थित एक गांव के तीन घरों पर हमला किया था।
ये तीनों घर रहीम अल-मारजौक नाम के एक न्यायधीश के तीन बेटों के थे। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित तीनों परिवारों के सदस्य हैं और उनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जुबौरी ने कहा कि इराकी सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है जबकि सैनिकों ने इस इलाके को सील कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!