खूंखार आतंकी ‘जिहादी जॉन' मारा गया

By Shobhna Jain | Posted on 20th Jan 2016 | विदेश
altimg
बेरुत, 20 जनवरी (वीएनआई )वीडियो पर सार्वजनिक तौर पर बेगुनाहो का सर कलम करते हुए दहशत फैलाने वाला आतंकी संगठन 'आई इस' के खूंखार आतंकी ‘जिहादी जॉन' के मारे जाने की खबर है. आई इस इस्लामिक स्टेट समूह ने ब्रिटिश आतंकवादी ‘जिहादी जॉन' की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह सीरिया में उनके गढ राका में नवंबर में एक ड्रोन हमले में मारा गया. जिहादी जॉन उर्फ मोहम्मद एमवाजी को जिहादी समूह के जल्लाद के रूप में जाना जाता है. वह आईएस के कई वीडियो में पश्चिमी बंधकों के सिर काटता दिखाई दिया था. समूह ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका दाकिब में कल कहा कि राका शहर में 12 नवंबर को एक मानवरहित ड्रोन ने एक कार को निशाना बनाकर हमला किया था. इस कार में एमवाजी सवार था. इस हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और एमवाजी की तत्काल मौत हो गयी. अमेरिकी सेना ने उस समय कहा था कि वह ‘काफी हद तक इस बात को लेकर निश्चित' है कि वह हमले में मारा गया. आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान के प्रवक्ता कर्नल स्टीवन वारेन ने कहा था 'हम काफी हद तक आश्वस्त हैं कि जिस लक्ष्य यानी जिहादी जॉन को हम मारना चाहते थे वह मारा गया है.' उन्होंने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहरहाल इसकी पुष्टि करने में कुछ समय लग जाएगा कि जिहादी जॉन मारा जा चुका है. पिछले साल भी जेहादी जॉन के मारे जाने की खबरें मीडिया में आयी थी. लेकिन अगस्‍त 2014 से इस्‍लामिक स्‍टेट द्वारा जारी सात वीडियो में एमवाज़ी को दिखाया गया था, जब वह अमेरिकी पत्रकार जेम्‍स फोली का सिर कमल करते हुए दिखाई दिया था. सितंबर 2014 में एक वीडियो में वह एक और अमेरिकी पत्रकार स्‍टीव सोटलॉफ और ब्रिटिश सहायता कार्यकर्ता डेविड हैंस का सिर कलम करते वीडियो में भी दिखाई दिया था. वहीं एक हालिया वीडियो में वह ब्रिटिश उच्चारण में सिर कलम करने की धमकी देता हुआ दिखाई दिया था. वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india