नई दिल्ली 02 जनवरी(वीएनआई) सऊदी अरब में शिया नेता निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा दिए जाने पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.ईरान के वरिष्ठ शिया धर्म गुरु अयातोल्ला अहमद खरामी ने कहा कि यह एक ऐसा अपराध है जिससे सऊदी अरब के सत्तारूढ़ परिवार का पतन हो जायेगा, ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी अरब को इसकी क़ीमत चुकानी होगी. गौरतलब है की ईरान शिया बहुल देश है और उसे सुन्नी बहुल सऊदी अरब का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
ईरान के अलावा यमन सहित कई शिया देशों तथा उनके धार्मिक नेताओं ने की है और कहा है कि इससे शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव बढ़ सकता है ।प्राप्त समाचारों के अनुसार शिया नेता को मौत की सज़ा देने के ख़िलाफ़ बहरीन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. लेबनान की शिया परिषद ने निम्र को मौत की सज़ा देने की निंदा करते हुए इसे बहुत बड़ी ग़लती कहा है.निम्र अल निम्र के भाई ने कहा है कि उनका परिवार मौत की सज़ा दिए जाने की ख़बर से सदमे में है.
उन्होंने शान्ति की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि लोगों की प्रतिक्रिया शांतिपूर्ण होगी.