कुआलालंपुर,२० फरवरी (वी एन आई)उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतेले भाईकिम जोंग-नम की रहस्यमय हत्या को लेकर अंतर्राष्ट्रीय जगत मे भी प्रतिक्रियाये तेज होती जा रही है.इस मामले मे बढ़ते विवाद के बाद मलेशिया ने उत्तर कोरिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
किम जोंग नम उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई थे. पिछले हफ्ते कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर किम जोंग-नम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई
मलेशियाई पुलिस को संदेह है कि फ्लाइट के लिए इंतज़ार कर रहे किम जोंग-नम को ज़हर दिया गया था.
पुलिस इस सिलसिले में अब चार उत्तर कोरियाई नागरिकों की तलाश कर रही है. इससे पहले मलेशिया ने उत्तर कोरिया के राजदूत को तलब कर उनके बयानों के लिए सफाई भी मांगी.
पिछले हफ्ते मलेशिया में उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि कांग चोल ने कुआलालम्पुर पर 'दुश्मन ताकतों' के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है