ब्रासीलिया, 7 जनवरी (वीएनआई) ब्राजील की जेलोमे बीभत्स हिंसा की घटनाये बढती जा रही है ब्राजील की एक और जेल में कल रात भड़की हिंसा और भीषण खून खराबे में 33 कैदियों की मौत हो गई है। यह एक सप्ताह के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। इस बार दंगा रोरमा प्रांत मे हुआ.दंगा इतना बीभत्स था किजेल में क्षत-विक्षत शव पड़े हुए थे। 33 में से 30 शवों के सिर धड़ से अलग थेसूत्रो के अनुसार झगड़ा जेलो मे बंद ड्र्ग माफिया के गुटो के बीच हुआ,हालात इस कदर खरब थे कि प्रतिद्वंदी गुटो ने दीवारो पर खून से लिखा 'खून का बदला खून'
रोरेमा के न्याय सचिव उजेल कास्त्रो ने कहा कि रोरेमा की जेल में बीते शुक्रवार सुबह यह हिंसा हुई। इस दौरान ड्रग्स तस्करों के दो समूह एक-दूसरे से भिड़ पड़े।गौरतलब है कि इस घटना से पांच दिन पहले ही अमाजोनास की एक जेल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में 56 लोगों की मौत हो गई थी। कास्त्रो ने बताया कि दंगा रोधी पुलिस ने जेल में घुसकर स्थिति नियंत्रित की। जानकारो के अनुसार इस खून खराबे से पूरे देश मे रोष है जहा राष्ट्रपति माईकल ट्रेमर की सरकार वैसे ही भृष्टाचार के आरोपोस से घिरी है, अर्थ व्यवस्था कमजोर है और सरकार की नीतियो को ले कर जनता मे असंतोष है