एंटाल्या(तुर्की), 19 अप्रैल (वीएनआई)| तुर्की में संवैधानिक बदलावों के नतीजो के विरोध में हो रही देशव्यापी रैलियों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे है। देश में हुए जनमत संग्रह में राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की जीत के बाद से संवैधानिक बदलावों के लेकर विरोध हो रहा है।
समाचार पत्र हुर्रियत के मुताबिक, पुलिस ने एंटाल्या के भूमध्य प्रांत से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। इसी स्थान पर रविवार को हुए जनमत संग्रह में बहुधाधिक संख्या में लोगों ने संवैधानिक बदलावों के विरोध में वोट किया था।इसी बीच अमरीका के राष्ट्र पति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की जीत पर उन्हे बधाई दी है
निर्वाचन आयोग का कहना है कि शुरुआती नतीजों से पता चला कि 51.4 फीसदी मतदाताओं ने तुर्की के इस बदलाव का समर्थन किया है। हालांकि, विपक्षी पार्टियां 'तुर्किश बार एसोसिएशन' और 'ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कॉर्पोरेशन इन यूरोप' का कहना है कि यह जनमत संग्रह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है।