बीजिंग, 22 फरवरी (वीएनआई)| विदेश सचिव एस.जयशंकर ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बीजिंग में मुलाकात की। जयशंकर और यी की मुलाकात एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सामरिक वार्ता से पहले हुई।
पहली भारत-चीन सामरिक वार्ता की अगुवाई जयशंकर और चीन के उप विदेश मंत्री झांग येसुई कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत वार्ता में परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) में सदस्यता को लेकर अपनी कोशिशों के चीन द्वारा विरोध और पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अपने प्रस्ताव को चीन की ओर से अड़ंगा लगाए जाने के मुद्दों को उठा सकता है। इससे पहले जयशंकर ने बीते मंगलवार शाम चीन के शीर्ष राजनयिक चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिएची से मुलाकात की थी।