कनाडा के क्यूबेक में मस्जिद में गोलीबारी में छह लोगों की मौत -प्रधान मंत्री त्रुदो ने की कड़ी भर्तसना

By Shobhna Jain | Posted on 30th Jan 2017 | विदेश
altimg
क्यूबेक, 30 जनवरी (वी एन आई)। कनाडा के क्यूबेक शहर में एक मस्जिद पर दो बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने इस घटना की भर्तसना करते हुए इसे मुसलमानों पर आतंकवादी हमला बताया है। हमले के वक्त मस्जिद मे लगभग 60 से 100 के आसपास लोग शाम की नमाज के लिये जमा थे. 'नेशनल पोस्ट' ने पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टीन कूलोंबे के हवाले से कहा कि रविवार को हुई इस गोलीबारी में 39 लोग जीवित बच गए। पुलिस का कहना है कि इस हमले के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक को मस्जिद के पास, जबकि दूसरे को इले डी ऑरलींस के पास गिरफ्तार किया गया। एक शख्स ने प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करते हुए रेडियो कनाडा को बताया कि दो नकाबपोश संदिग्ध मस्जिद में घुसे। इनका उच्चारण क्यूबेक प्रांत का ही लग रहा था और इन्होंने अल्ला हो अकबर चिल्लाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। टड्रो ने जारी बयान में कहा, "हम पूजास्थल पर मुसलमानों पर हुए इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं।" उन्होंने कहा, "कनाडा के सभी नागरिकों, सोफी और मेरी ओर से हम इस घटना में मारे गए लोगों के दोस्तों और परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद यानगुई ने पोस्टमीडिया न्यूज को बताया कि उन्हें रविवार को सामूहिक गोलीबारी की खबर रात लगभग आठ बजे मिली। उन्होंने कहा कि लोग यहां शाम की नियमित नमाज के लिए जुटे थे। यहां इकट्ठा लोगों की संख्या 60 से 100 के आसपास थी। क्यूबेक शहर में छह मस्जिद हैं, जिसमें से इस एक मस्जिद पर हमला हुआ है। यानगुई ने कहा, "यह एक भयावह घटना है। हम सकते में हैं। मैं इस घटना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 9th Apr 2025
Today in History
Posted on 9th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 26th Mar 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india