अमेरिकी सर्कस कंपनी का अंतिम शो आयोजित

By Shobhna Jain | Posted on 22nd May 2017 | विदेश
altimg
न्यूयॉर्क, 22 मई । अमेरिका की मशहूर 'सर्कस कंपनी रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बारनम एंड बेली सकर्स' ने न्यूयॉर्क में अपना अंतिम शो आयोजित किया। सर्कस के कलाकारों और दर्शकों ने एक-दूसरे को भावुक विदाई दी। समाचार चैनल एनबीसी न्यूज के मुताबिक, सर्कस ने अपना अंतिम शो 'द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ' के नाम से नासाउ कोलिजीयम में रविवार रात आयोजित किया। पिछले 146 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही इस सकर्स कंपनी के कलाबाजों और जानवरों ने अपने अंतिम शो में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। दर्शकों की भारी भीड़ ने खड़े होकर सर्कस कंपनी से जुड़े लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर रिंगमास्टर जोनाथन ली इवर्सन ने कहा, "चलो घर चला जाए और सभी को दिखाया जाए कि हमारा शो दुनिया का सबसे उम्दा शो रहेगा।" एनबीसी न्यूज के अनुसार, इस सर्कस को संचालित करने वाली कंपनी फेल्ड एंटरटेनमेंट ने शो को बंद करने की घोषणा की थी। पशुओं के अधिकार से संबंधित समूहों के साथ एक दशक से ज्यादा अर्से तक कानून रूप से जूझने के बाद कंपनी ने मई 2016 में सर्कस में हाथियों का खेल दिखाना बंद कर दिया, जिससे आमदनी प्रभावति होने लगी। कंपनी का कहना है कि लोगों की बदलती पसंद और टिकटों की कम होती बिक्री के चलते सर्कस को बंद किया गया। रिंगलिंग ब्रदर्स आखिरी ऐसी सर्कस कंपनी थी, जो कहीं रेल से जाती थी। कंपनी की रेलगाड़ी 13 देशों के अधिकांश कलाकारों का मुख्य निवास स्थान थी। --आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india