बगदाद, 2 जनवरी (वीएनआई) इराक की राजधानी बगदाद में एक घनी बस्ती में आज एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि 60 से अधिक घायल हो गए. राजधानी के पूर्वोत्तर भाग में शिया बहुल सद्र सिटी में एक चौराहे पर यह विस्फोट हुआ. विस्फोट में हताहत हुए कई लोग दिहाडी मजदूर थे जो काम की बाट जोह रहे थे. इस इलाके को बार बार निशाना बनाया जा चुका है.अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेवारी नही ली है लेकिन यहा पर आतंकीसंगठन आई एस यहा के ठिकानो को अपना निशाना बनाता रहा हैउनमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को हुआ दोहरा विस्फोट भी शामिल है.
इस विस्फोट के तत्काल बाद सोशल मीडिया पर डाली गयी संबंधित तस्वीरों में आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है और गंभीर रूप से घायल हुए लोग वहां से ले जाये जा रहे हैं. एक पुलिस कर्नल के अनुसार विस्फोट से 32 लोगों की जान चली गयी तथा 61 लोग घायल हुए. बगदाद में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बडा हमला है.
शनिवार को मध्य बगदाद के एक व्यस्त बाजार में दोहरे विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की जान चली गयी थी। पिछले दो महीने में इराक की राजधानी में यह बडा घातक हमला था.